ACB-EOW ने मारा छापा, रायपुर समेत 3 शहरों में डेढ़ दर्जन ठिकानों पर कार्रवाई, हड़कंप मचा

18
ACB-EOW ने मारा छापा, रायपुर समेत 3 शहरों में डेढ़ दर्जन ठिकानों पर कार्रवाई, हड़कंप मचा

रायपुर – छत्तीसगढ़ मेडिकल कार्पोरेशन में हुई एक गड़बड़ी के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और इकोनॉमिक ऑफिसेंस विंग (EOW) ने रायपुर, दुर्ग और पंलकुला में बड़े पैमाने पर छापेमारी की। इस छापे में करीब डेढ़ दर्जन ठिकानों को निशाना बनाया गया। छापेमारी की कार्रवाई मेडिकल सप्लायरों और सीजीएमएसी के अधिकारियों के खिलाफ चल रही है।

मामला रीएजेंट खरीदी से जुड़ा है

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला मेडिकल रीएजेंट की खरीदी से संबंधित है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस सरकार के दौरान सप्लायर को 100 गुना अधिक भुगतान किया गया था, जबकि वर्तमान सरकार ने इसकी भुगतान प्रक्रिया पूरी की थी। इस गड़बड़ी का मुद्दा विधानसभा में भी उठाया गया था, जहां सत्तापक्ष के विधायकों ने इसे उठाया था और सरकार ने सदन में इसकी जांच कराने की घोषणा की थी।

ACB-EOW की जांच में बड़े खुलासे की संभावना

ईओडब्ल्यू और ACB की टीम ने इस मामले में तफ्तीश तेज कर दी है और अधिकारियों के साथ-साथ मेडिकल सप्लायरों के ठिकानों पर भी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद सत्ता और विपक्ष में हड़कंप मच गया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here