वृद्ध व्यक्ति ने रेलवे ट्रैक पर की आत्महत्या करने की कोशिश, डॉयल 112 टीम की तत्परता और सूझबूझ से बचाई जान…

23
वृद्ध व्यक्ति ने रेलवे ट्रैक पर की आत्महत्या करने की कोशिश, डॉयल 112 टीम की तत्परता और सूझबूझ से बचाई जान...

रायगढ़। चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के कोरिया दादर के पास एक वृद्ध व्यक्ति ने आत्महत्या की नीयत से रेलवे ट्रैक पर लेटने का प्रयास किया। लेकिन डॉयल 112 (कोतवाली राइनो-1) की टीम की तत्परता और सूझबूझ ने इस घटना को टाल दिया। पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर वृद्ध को समझाकर सुरक्षित बचा लिया।

घटनास्थल पर पुलिस की फुर्ती

घटना की सूचना मिलते ही डॉयल 112 की टीम, जिसमें पुलिसकर्मी एडवर्ड कुजूर और वाहन चालक जय महिलाने शामिल थे, तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय लोग पहले से वृद्ध को ट्रैक से हटाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह किसी की बात नहीं मान रहा था।

परिवार को बुलाकर वृद्ध को मनाया गया

डॉयल 112 की टीम ने वृद्ध की पत्नी और बेटी को घटनास्थल पर बुलाया। परिजनों के समझाने और पुलिस की मदद से वृद्ध को ट्रैक से हटाया गया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें सुरक्षित उनके घर पहुंचाया।

परिवार ने दी जानकारी

परिजनों ने बताया कि वृद्ध व्यक्ति लंबे समय से बीमार है और उनका व्यवहार असामान्य हो गया था। वह पहले भी अचानक घर से गायब हो चुका है। पुलिस ने परिवार को वृद्ध का उचित इलाज कराने की सलाह दी।

समय पर कार्रवाई ने बचाई जान

डॉयल 112 की टीम की फुर्ती और संवेदनशीलता ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। पुलिसकर्मियों की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here