CG Crime News: स्कूल के पास मिली युवक की लाश, पुलिस के उड़े होश, फोरेंसिक टीम जांच में जुटी…

25
CG Crime News: स्कूल के पास मिली युवक की लाश, पुलिस के उड़े होश, फोरेंसिक टीम जांच में जुटी...

महासमुंद, छत्तीसगढ़। महासमुंद जिले के पटेवा थाना क्षेत्र के झलप गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां ग्राम बरेकेल हाईस्कूल के पास एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की पहचान शिवा यादव, निवासी कसीबाहरा, झलप के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

घटना का विवरण

बच्चे हाईस्कूल ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे थे, तभी उन्होंने स्कूल के समीप एक लाश देखी। उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना गांव वालों और पुलिस को दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम और साइबर सेल को बुलाया।

युवक की हत्या के सबूत और परिजनों का बयान

  • हत्या की क्रूरता: धारदार हथियार से गला रेता गया और सिर पर गहरी चोट के निशान मिले।
  • साइट पर मिले सबूत: खून के धब्बे और युवक का मोबाइल फोन बरामद हुआ।
  • लापता था युवक: परिजनों ने बताया कि शिवा दो दिन पहले घर से लापता हुआ था।
  • अन्य वस्तुएं गायब: घटनास्थल से मोटरसाइकिल और अन्य सामान गायब मिले।

पुलिस जांच की प्रगति

पुलिस ने विभिन्न टीमों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया और सबूत जुटाए। ग्रामीणों का कहना है कि युवक की हत्या बेहद निर्ममता से की गई है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here