सरगुजा: पार्टी के लिए शराब लेने गए युवक का दर्दनाक अंत
सरगुजा जिले के नेशनल हाईवे 130 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 15 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई। घटना शनिवार शाम उदयपुर थाना क्षेत्र के हंसडांड सागौन नर्सरी के पास की है। हादसे में बाइक चला रहे युवक को भी गंभीर चोटें आईं और वह अस्पताल में भर्ती है।
कैसे हुआ हादसा?
उदयपुर निवासी पियूष दास (15) अपने दोस्त शुभम विश्वकर्मा (18) के साथ शराब खरीदने लखनपुर गए थे। शराब खरीदने के बाद उन्होंने बियर और शराब की बोतलें बैग में रखीं। पियूष ने एक शराब की बोतल अपने अंडरगारमेंट में रखी। खराब सड़क पर बाइक उछलने के कारण वह संतुलन खो बैठे और सड़क पर गिर गए।
गिरने के दौरान पियूष की पैंट में रखी बोतल टूट गई, जिससे कांच उनके गुप्तांग में घुस गया। अत्यधिक खून बहने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बाइक चालक गंभीर रूप से घायल
घटना के समय बाइक चला रहे शुभम विश्वकर्मा को भी गंभीर चोटें आईं। राहगीरों की मदद से दोनों को अंबिकापुर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पियूष को मृत घोषित कर दिया। शुभम का इलाज आईसीयू में जारी है।
परिजनों को नहीं थी घटना की जानकारी
मृतक और घायल के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी नहीं थी। हादसे के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।