सरगुजा। सरगुजा जिले के ग्राम पलगढ़ी में गमला ईंट-भट्ठे के पास एक दुखद घटना सामने आई है। मजदूर दंपती का शव उनके तंबू के अंदर मिला है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ठंड से बचने के लिए तंबू में आग जलाने के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई। ईंट-भट्ठे के पास तंबू में मिली मजदूर दंपती की लाश, दम घुटने की आशंका….