Elon Musk का बड़ा कदम! जल्द लॉन्च होगा X Money डिजिटल वॉलेट, जानें पूरी डिटेल्स….

31
Elon Musk का बड़ा कदम! जल्द लॉन्च होगा X Money डिजिटल वॉलेट, जानें पूरी डिटेल्स....
🔹 X को “Everything App” बनाने की ओर एक और कदमजब से Elon Musk ने X (पूर्व में Twitter) की कमान संभाली है, तब से इसमें लगातार बदलाव किए जा रहे हैं। अब X को परफेक्ट सुपर ऐप बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। X Money डिजिटल वॉलेट के जरिए जल्द ही यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिलेगी।

💳 Visa के साथ पार्टनरशिप, जल्द शुरू होगी डिजिटल पेमेंट सर्विस

X की CEO Linda Yaccarino ने पुष्टि की है कि X ने Visa के साथ साझेदारी की है, जिससे X Wallet में फंड ट्रांसफर और डिजिटल पेमेंट को आसान बनाया जाएगा। Visa Direct की मदद से यूजर्स अपने X Money वॉलेट को डेबिट/क्रेडिट कार्ड और बैंक अकाउंट से लिंक कर सकेंगे।

जियो का नया धमाका: फोन पर मिलेगा UPI पेमेंट का ऑडियो अलर्ट, Paytm और PhonePe को झटका!

⚡ X Money में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?

फंड ट्रांसफर – X Wallet में पैसे जोड़ना और ट्रांसफर करना होगा आसान।
डेबिट/क्रेडिट कार्ड लिंकिंग – यूजर्स अपने कार्ड से डायरेक्ट पेमेंट कर पाएंगे।
पर्सन-टू-पर्सन पेमेंट – किसी भी X यूजर को इंस्टेंट पेमेंट भेजा जा सकेगा।
बैंक अकाउंट ट्रांसफर – पैसे को सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की सुविधा।

🌎 अमेरिका से होगी शुरुआत, फिर दुनियाभर में लॉन्च

माना जा रहा है कि X Money सर्विस को पहले अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा और फिर फेज-वाइज अन्य देशों में इसे उपलब्ध कराया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सेवा इसी साल की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here