बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मकान, लक्जरी गाड़ियां, और डेढ़ करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जीआरपी आरक्षक लक्ष्मण गाईन और उनके सहयोगियों की करीब डेढ़ करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जब्त कर ली है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत यह कार्रवाई की है। इसमें सिरगिट्टी और कोरबा की जमीन, मकान, हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल, टाटा सफारी जैसी लक्जरी गाड़ियां शामिल हैं।
ऑपरेशन प्रहार: अपराध पर बड़ा प्रहार
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में चलाए गए “ऑपरेशन प्रहार” के तहत अंजाम दिया गया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी लंबे समय से गांजा तस्करी में शामिल थे और अवैध कमाई का उपयोग कर जमीन, मकान, और लक्जरी गाड़ियां खरीदते थे।
गांजा तस्करी और अवैध संपत्ति का काला चिट्ठा
- जीआरपी आरक्षक की भूमिका:
आरोपी लक्ष्मण गाईन, जो रेलवे पुलिस (जीआरपी) का आरक्षक है, गांजा तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल पाया गया। - अवैध धन का लेन-देन:
आरोपी अपने साले के बैंक खातों का उपयोग कर अवैध धन को छुपाने और लेन-देन करने का काम कर रहे थे। - संपत्तियों की जब्ती:
- सिरगिट्टी और कोरबा में जमीन
- लक्जरी मकान
- हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल और टाटा सफारी जैसी गाड़ियां
- अगला कदम:
जब्त संपत्ति से जुड़े मामले को अब सफेमा कोर्ट, मुंबई को भेजा जाएगा।
पुलिस की सख्त चेतावनी
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराध और अवैध संपत्तियों के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी। ऑपरेशन प्रहार का उद्देश्य न केवल नशे के अवैध कारोबार को खत्म करना है, बल्कि इसके जरिए अर्जित संपत्तियों को भी जब्त करना है।