बेमेतरा – छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीति गरमा गई है। देवकर नगर पंचायत में स्थानीय लोगों ने प्रमुख राजनीतिक दलों—भाजपा और कांग्रेस—पर उपयुक्त प्रत्याशियों का चयन न करने का आरोप लगाया। जब उनकी शिकायतों को अनदेखा कर दिया गया, तो आक्रोशित लोगों ने खुद ही एक नई राजनीतिक पार्टी बना ली, जिसका नाम रखा ‘दुखी आत्मा पार्टी’।
सही प्रत्याशी न मिलने पर बना नया दल
देवकर नगर पंचायत के नागरिकों का आरोप है कि दोनों प्रमुख दलों ने ऐसे प्रत्याशियों को टिकट दिया जो योग्य नहीं हैं। स्थानीय लोगों ने जब यह देखा कि उनकी पसंद के उम्मीदवारों को अनदेखा किया जा रहा है, तो उन्होंने सर्वसम्मति से ‘दुखी आत्मा पार्टी’ का गठन कर लिया।
सुरेश सीहोर बने अध्यक्ष, सभी वार्डों में प्रत्याशी घोषित
जानकारी के अनुसार, इस पार्टी के अध्यक्ष सुरेश सीहोर चुने गए हैं। पार्टी ने देवकर नगर पंचायत के सभी 15 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। मंगलवार को सभी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया।
क्या होगी ‘दुखी आत्मा पार्टी’ की रणनीति?
इस नए राजनीतिक दल के गठन से स्थानीय राजनीति में नया मोड़ आ गया है। देखना दिलचस्प होगा कि यह पार्टी कितनी प्रभावी साबित होती है और क्या यह जनता की उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी।