दुर्ग: महिला ने फांसी लगाकर दी जान
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई-3 में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 20 वर्षीय महिला मंजीता कुमारी ने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुरानी भिलाई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को शव का पीएम किया जाएगा।
पति ने बताया घटना का कारण
मंजीता के पति दीपक कुमार ने पुलिस को बताया कि वह डेढ़ महीने पहले ही अपनी पत्नी और 2 साल की बेटी के साथ भिलाई-3 में रहने आए थे। दीपक हथखोज स्थित मयूरा कंपनी में काम करता है। पति ने कहा कि मंजीता अक्सर अपने जीजा से फोन पर बात करती थी, जबकि उसका अपने साढ़ू से विवाद चल रहा था।
बातचीत को लेकर हुआ था झगड़ा
दीपक ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को कई बार जीजा से बात करने से मना किया, लेकिन वह नहीं मानी। इसी बात को लेकर रविवार को दोनों के बीच बहस हुई थी। रात में दोनों ने खाना खाया और सोने चले गए।
देर रात हुआ हादसा
रात करीब डेढ़ बजे दीपक की बेटी रोने लगी, जिससे वह जागा। उसने देखा कि मंजीता ने खिड़की के सहारे गमछे से फांसी लगा ली है। दीपक ने तुरंत मकान मालिक और आसपास के लोगों को बुलाया। उन्होंने पत्नी को फंदे से उतारा और अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलने पर भिलाई-3 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे को सील कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दीपक का कहना है कि उसे समझ नहीं आ रहा कि मंजीता ने ऐसा कदम क्यों उठाया, क्योंकि उनके बीच कोई बड़ी बहस या मारपीट नहीं हुई थी।
बच्ची के सिर से उठा मां का साया
मंजीता और दीपक की दो साल की एक बेटी है। मां की मौत के बाद बच्ची के सिर से मां का साया उठ गया है।