रायपुर में दिल दहला देने वाली घटना: बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड की डिलीवरी करवाई, मासूम को दफनाया…

17
रायपुर में दिल दहला देने वाली घटना: बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड की डिलीवरी करवाई, मासूम को दफनाया...

रायपुर में एक लड़की ने आरोप लगाया कि उसके बॉयफ्रेंड ने शादी का वादा करके उसे धोखा दिया। बॉयफ्रेंड और उसके परिवार ने मिलकर लड़की की जबरन डिलीवरी करवाई और नवजात को दफनाकर उसकी जिंदगी में एक दर्दनाक मोड़ ला दिया। 

लिव-इन रिलेशनशिप में धोखा

पीड़िता का कहना है कि वह कृष्णा साहू नामक युवक से करीब एक साल पहले एक शादी में मिली थी। दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई। कृष्णा ने लड़की से शादी का वादा किया और फिर दोनों खमतराई इलाके में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे।

जबरन डिलीवरी और मासूम की मौत

लड़की के गर्भवती होने के बाद, कृष्णा और उसकी बहन ने उसे बच्चा गिराने का दबाव डाला। नवंबर 2024 में, कृष्णा और उसके परिवार ने पीड़िता को जुबेस्ता अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी जबरन डिलीवरी कराई गई। डिलीवरी के बाद बच्चा 10 मिनट तक जीवित रहा, लेकिन कृष्णा और उसके परिवार ने मासूम को अस्पताल से ले जाकर देवेंद्र नगर में दफन कर दिया।

आरोपी फरार, पीड़िता को न्याय की तलाश

पीड़िता ने 10 दिसंबर को खमतराई थाने में रेप का केस दर्ज कराया, लेकिन आरोपी कृष्णा और उसके परिवार ने उसे पैसों का लालच देकर मारपीट की। इसके बाद, पीड़िता ने रायपुर SSP डॉ. लाल उम्मेद सिंह से भी शिकायत की। खमतराई थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की खोजबीन की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

अस्पताल का पक्ष

जुबेस्ता अस्पताल के मैनेजमेंट हेड, उग्रसेन नायक ने कहा कि वे मामले की पूरी जानकारी जुटाने के बाद कार्रवाई करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here