पाकिस्तान से भारत आकर करनी पड़ती है शादी, जानिए वजह…

15
पाकिस्तान से भारत आकर करनी पड़ती है शादी, जानिए वजह...

सनातन परंपरा में एक गोत्र में विवाह क्यों वर्जित है?

पाकिस्तान के सोढा परिवार के लिए शादी करना एक बड़ा संघर्ष है। सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार, एक ही गोत्र में विवाह करना स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और विकृतियों को जन्म दे सकता है। इसी कारण सोढा परिवार को अपनी बेटियों और बेटों की शादी के लिए सरहद पार कर भारत आना पड़ता है।

जोधपुर में हुआ पाकिस्तानी बेटी का विवाह

मीना सोढा का विवाह:
जोधपुर में पाकिस्तान से आई मीना सोढा का विवाह धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। मीना के पिता गणपत सिंह सोढा ने बताया कि उनके इलाके में अधिकतर लोग एक ही गोत्र के हैं, इसलिए उन्हें शादी के लिए भारत आना पड़ता है।

  • शादी की तैयारियां:
    मंगलवार को बंदोली की रस्म पूरी की गई और बुधवार को जैसलमेर से बारात जोधपुर पहुंची। वधू के होने वाले दूल्हे, जो शिक्षक हैं, को लेकर परिवार बेहद खुश है।

भारत में विवाह को लेकर क्यों खुश हैं सोढा परिवार?

  1. सुरक्षा और बेहतर माहौल:
    गणपत सिंह सोढा ने बताया कि उनकी बेटी भारत में सुरक्षित रहेगी और यहां का वातावरण काफी अच्छा है।
  2. सीमित परिवहन सुविधाएं:
    पाकिस्तान से भारत आने के लिए मुनाबाव की ट्रेन सेवा बंद होने के कारण यात्रा कठिन हो जाती है। साथ ही, वीजा और वीजा एक्सटेंशन की प्रक्रिया भी जटिल है।
  3. पारिवारिक खुशी:
    भारत में शादी करने के बाद परिवार को यह महसूस होता है कि उनके बच्चे सुरक्षित और खुशहाल जीवन जी सकेंगे।

वधू मीना सोढा का भारत के प्रति लगाव

मीना ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच उन्हें खास अंतर महसूस नहीं होता। हालांकि, भारत का माहौल और लोग बहुत अच्छे लगते हैं। उनकी मां डिम्पल भाटी ने कहा कि बीते 10 वर्षों से उनका भारत-पाकिस्तान के बीच आना-जाना लगा रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here