रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कवासी लखमा और देवेंद्र यादव से की मुलाकात…

20
रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कवासी लखमा और देवेंद्र यादव से की मुलाकात...

कवासी लखमा और देवेंद्र यादव से 15 मिनट की बातचीत

रायपुर / छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर सेंट्रल जेल में बंद वरिष्ठ नेता कवासी लखमा और विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात की। पूर्व सीएम ने जेल में दोनों नेताओं के साथ करीब 15 मिनट तक चर्चा की।

आबकारी घोटाले में न्यायिक रिमांड पर कवासी लखमा

कवासी लखमा, जो भूपेश सरकार में आबकारी मंत्री थे, वर्तमान में शराब घोटाले के आरोपों में जेल में बंद हैं। ईडी की स्पेशल कोर्ट ने 21 जनवरी 2025 को सुनवाई के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा। कोर्ट में पेशी के दौरान कवासी लखमा ने कहा,

“मैं निर्दोष हूं। मुझे फंसाया जा रहा है। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।”

बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार विधायक देवेंद्र यादव

देवेंद्र यादव, जो भिलाई से कांग्रेस विधायक हैं, बलौदाबाजार आगजनी मामले में 17 अगस्त 2024 से जेल में बंद हैं। पुलिस ने उनसे पूछताछ के लिए चार बार नोटिस जारी किया, लेकिन बयान देने से इनकार करने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

देवेंद्र यादव पर आरोप है कि उन्होंने हिंसा भड़काने में भूमिका निभाई। इस मामले में वह पिछले चार महीने से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं।

भूपेश बघेल का जेल दौरा: क्या हैं सियासी मायने?

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की यह मुलाकात राजनीतिक और कानूनी दोनों दृष्टिकोण से चर्चा का विषय बन गई है। पार्टी समर्थकों का कहना है कि भूपेश बघेल ने यह कदम पार्टी नेताओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दिखाने के लिए उठाया है।

कांग्रेस नेताओं के बयान

कवासी लखमा और देवेंद्र यादव दोनों ही खुद को निर्दोष बता रहे हैं। पार्टी प्रवक्ताओं का कहना है कि ये आरोप राजनीतिक साजिश का हिस्सा हैं।

“कांग्रेस हमेशा न्यायपालिका का सम्मान करती है और सच जल्द ही सामने आएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here