बलौदाबाजार: तेज रफ्तार वाहनों का कहर नए साल में भी जारी है। बलौदाबाजार जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र के ग्राम बरपाली में एक तेज रफ्तार माजदा ट्रक घर में घुस गया। यह घटना सुबह करीब 3 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, घर में सो रहे लोग अचानक गाड़ी के घर में घुसने से घबराए और शोर मच गया।
घटना के दौरान ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर वाहन में फंस गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से दोनों को निकाला और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा। फिलहाल, गिधौरी थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। घर में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, ड्राइवर और हेल्पर घायल…