नई जर्सी में दिखी ‘गुलाबी शहर’ की झलक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। मार्च 2025 में होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है। इस जर्सी में जयपुर के ‘गुलाबी शहर’ की खूबसूरती और ऐतिहासिक विरासत की झलक देखने को मिली है।
नई जर्सी में क्या है खास?
फ्रेंचाइजी द्वारा जारी किए गए लॉन्च वीडियो में राजस्थान की संस्कृति को बखूबी दर्शाया गया है। इसके अलावा, टीम के दिग्गज खिलाड़ियों जैसे शेन वॉर्न, शेन वॉटसन, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर और रविचंद्रन अश्विन की झलक भी वीडियो में दिखी। खास बात यह है कि टीम के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इस नई जर्सी में नजर आए।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ट्राई सीरीज का ऐलान: जानें पूरा शेड्यूल और टीमों की तैयारी…
आईपीएल 2025 में बदलाव के साथ उतरेगी राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स ने पिछले दो सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरी बार ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही। इस बार टीम में जोफ्रा आर्चर और नितीश राणा जैसे बड़े नाम शामिल किए गए हैं, जिससे टीम और भी मजबूत नजर आ रही है।
राजस्थान रॉयल्स का IPL 2025 स्क्वाड
कप्तान: संजू सैमसन
अन्य खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, वानिंदु हसरंगा, आकाश मढवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर चरक, फज़लहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी।