रायपुर में महापौर चुनाव की सरगर्मियाँ तेज़
रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर नगर निगम के महापौर पद के लिए कुल 28 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चे भरे हैं। मंगलवार को नामांकन की अंतिम तिथि पर भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और अन्य दलों के साथ-साथ कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपने पर्चे दाखिल किए। अब इन पर्चों की जांच कल की जाएगी।
महापौर पद के लिए नामांकन करने वाले प्रमुख प्रत्याशी
महापौर चुनाव में प्रत्याशियों की सूची में शामिल हैं:
- आम आदमी पार्टी (AAP) से डॉ. शुभांगी अंजू चंद्रशेखर तिवारी
- भारतीय जनता पार्टी (BJP) से मीनल चौबे
- इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) से दीप्ति प्रमोद दुबे
- बहुजन समाज पार्टी (BSP) से डॉ. सितारा खान
- शिवसेना से अनीता कुलदीप
- जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से चांदनी साहू
- शिवसेना (यू.बी.टी.) से ज्योति सिंह
- धूं सेना से मीना तिवारी (अधिवक्ता)
- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से प्रिया शर्मा
- जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से ऋचा वर्मा
- शक्ति सेना (भारत देश) से सविता शैलेन्द्र बंजारे
- निर्दलीय उम्मीदवारों में डॉ. आरती रामेश्वर सोनवानी, गायत्री सिंह, मोबिना खान, नंदिनी नायक, नूसरत बेगम, राधेश्वरी गायकवाड़, रूबीना बेगम, सरिफुन निशा, सरोज बेन सोलंकी, सायरा बेगम, शबिस्ता खान, शगुप्ता अंजुम खान, शोभा यादव, श्रीमती सुषमा आनंद अग्रवाल, तहमीना परवीन, तलत उन्नीशा शामिल हैं।
कांग्रेस के उम्मीदवारों का नामांकन अभी बाकी
रायपुर नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अभी तक सभी वार्डों के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस ने 27-28 जनवरी की रात को अपने महापौर प्रत्याशी और कुछ पार्षद प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया। हालांकि, पार्टी ने रायपुर के 70 वार्डों में से 4 वार्डों के लिए नामों की घोषणा नहीं की है। इन चार वार्डों में टिकट वितरण को लेकर पार्टी अब बी-फार्म जारी करेगी।
विरोध के बावजूद बी-फार्म जारी किया जाएगा
मदर टेरेसा वार्ड, मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड, राजेंद्र प्रसाद वार्ड और अरविंद दीक्षित वार्ड में कांग्रेस ने अब तक प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं किए हैं। अब इन चारों वार्डों के संभावित उम्मीदवारों के नामांकन के बाद बी-फार्म जारी किए जाएंगे।
CG ब्रेकिंग: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, जानिए कब मिलेगा धान बोनस…