बिलासपुर, छत्तीसगढ़: बिलासपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया। न्यायालय ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह घटनाक्रम 17 अप्रैल 2022 का है, जब रामपुर, कोरबा में शिव प्रकाश शाह ने अपनी पत्नी पर चरित्र संदेह करते हुए उस पर चाकू से हमला किया। इसके बाद आरोपी ने यह दिखाने के लिए कि यह आत्महत्या थी, एक सब्जी काटने वाला चाकू पुलिस को सौंप दिया।
हत्या के बाद आरोपी का छलावा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मृतका के शरीर पर 14 गहरे चोट के निशान पाए गए, जिनमें से अधिकांश बहुत गहरे थे। डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि ये चोटें मृतका स्वयं नहीं लगा सकती थी। आरोपी ने मामले को उलझाने के लिए डॉक्टरों को भी गुमराह करने की कोशिश की थी।
मामला कैसे सामने आया?
पुलिस की लास्ट सीन थ्योरी और डॉक्टर की क्वेरी रिपोर्ट के आधार पर हत्या का खुलासा हुआ। हालांकि आरोपी के तीनों बच्चे, जो हमले के समय घटनास्थल पर मौजूद थे, अपने बयान से मुकर गए थे, लेकिन वैज्ञानिक साक्ष्य और पुलिस की जांच ने आरोपी की सच्चाई को बेनकाब किया।
कोर्ट का निर्णय
कोर्ट ने आरोपी को गर्भस्थ शिशु की हत्या के साथ-साथ पत्नी की हत्या को भी गंभीर अपराध मानते हुए दोषी करार दिया। इस मामले में चौकी प्रभारी रामपुर कोरबा उप निरीक्षक कृष्णा साहू और लोक अभियोजक राजेंद्र साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।