छत्तीसगढ़ में रविवार की सुबह दर्दनाक हादसों से भरी रही। अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। रायगढ़, जशपुर, बिलासपुर, बालोद और दुर्ग में हुए इन हादसों ने कई परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया। छत्तीसगढ़: अलग-अलग सड़क हादसों में 6 की मौत, कई घायल, मातम में डूबे परिवार…
जशपुर: बाइक सवार दंपत्ति को ट्रक ने कुचला
जशपुर जिले के मटासी गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। इस हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को कुनकुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छत्तीसगढ़: अलग-अलग सड़क हादसों में 6 की मौत, कई घायल, मातम में डूबे परिवार…
रायगढ़: यात्री बस और खड़े ट्रक की भिड़ंत
रायगढ़-जशपुर मार्ग पर यात्री बस खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मृत महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बस को ज़ब्त कर चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है। छत्तीसगढ़: अलग-अलग सड़क हादसों में 6 की मौत, कई घायल, मातम में डूबे परिवार…
बिलासपुर: स्कूटी सवार महिला को अज्ञात वाहन ने कुचला
बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदन में अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। छत्तीसगढ़: अलग-अलग सड़क हादसों में 6 की मौत, कई घायल, मातम में डूबे परिवार…
बालोद: ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे में व्यक्ति की मौत
बालोद जिले के मुड़गहन गांव में लकड़ी ठेकेदार के साथ काम कर रहे हेमलाल साहू की ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़: अलग-अलग सड़क हादसों में 6 की मौत, कई घायल, मातम में डूबे परिवार…
दुर्ग: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 2 की मौत
दुर्ग जिले के मेडेसरा पॉवर ग्रिड के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार चालक अमित ताम्रकार और उसके बगल में बैठे आदित्य कसेर की मौत हो गई। अन्य दो घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल रेफर किया गया है। छत्तीसगढ़: अलग-अलग सड़क हादसों में 6 की मौत, कई घायल, मातम में डूबे परिवार…