छत्तीसगढ़ सरकार का फैसला, नई तारीख जल्द घोषित होगी
रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित की जाने वाली विभागीय परीक्षा को नगरपालिकाओं एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम/उप-निर्वाचन 2025 के कारण स्थगित कर दिया गया है।
परीक्षा की पूर्व निर्धारित तारीखें
यह परीक्षा सोमवार, 27 जनवरी 2025 से सोमवार, 03 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाली थी।
नई तारीख की घोषणा
विभागीय परीक्षा का आयोजन नगरपालिकाओं और पंचायत चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद किया जाएगा। परीक्षा की नई तारीख की जानकारी शासन द्वारा अलग से जारी की जाएगी।
परीक्षा स्थगन का मुख्य कारण
यह निर्णय चुनावी प्रक्रियाओं के सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इसके अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों और अन्य संबंधित विभागों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सकेगी।
पाठकों के लिए सूचना
छत्तीसगढ़ सरकार की नई घोषणाओं और परीक्षा संबंधी सूचनाओं के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहें।