स्वामी कृष्णानंद जी महाराज का छत्तीसगढ़ एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत…

38

छत्तीसगढ़: सदविप्र समाज सेवा के संस्थापक एवं दिव्य गुप्त विज्ञान के प्रणेता, समय के सद्गुरु स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज का छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सदविप्र समाज सेवा छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष आचार्य हेमंत जी ने बताया कि सदगुरुदेव जी 3 जनवरी से 5 जनवरी तक मुड़पार (सुरगी, राजनांदगांव) में प्रवास पर रहेंगे। इसके बाद 6 और 7 जनवरी को सदगुरु धाम गौरखेड़ा में कार्यक्रम होंगे, और 7 जनवरी को सुबह 9 बजे ब्रह्मदीक्षा का आयोजन किया जाएगा। स्वामी कृष्णानंद जी महाराज का छत्तीसगढ़ एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत…

गुरुदेव का सत्संग और ब्रह्मदीक्षा कार्यक्रम

स्वामी कृष्णानंद जी महाराज के इस प्रवास के दौरान 8 और 9 जनवरी को गुरुदेव का सत्संग कार्यक्रम ग्राम गाड़ाडीह (पाटन) में संपन्न होगा। आचार्य हेमंत जी ने सभी श्रद्धालुओं को इन कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया है। यह आयोजन समाज के लिए एक अद्भुत अवसर है, जिसमें लोग सद्गुरुदेव के मार्गदर्शन से spiritual उन्नति प्राप्त कर सकते हैं।

सद्गुरु के प्रवास कार्यक्रम का विवरण:

  • 3 जनवरी से 5 जनवरी तक: मुड़पार (सुरगी, राजनांदगांव)
  • 6 और 7 जनवरी: सदगुरु धाम गौरखेड़ा में कार्यक्रम
  • 7 जनवरी, सुबह 9 बजे: ब्रह्मदीक्षा
  • 8 और 9 जनवरी: गुरुदेव का सत्संग ग्राम गाड़ाडीह (पाटन)

आचार्य हेमंत जी ने बताया कि यह कार्यक्रम आध्यात्मिक उन्नति और मानवता की सेवा के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। स्वामी कृष्णानंद जी महाराज का छत्तीसगढ़ एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here