रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना: चाचा बना दरिंदा, बकरी चराने गई मासूम को बनाया अपनी हवस का शिकार, पढे पूरी घटना….

19
रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना: चाचा बना दरिंदा, बकरी चराने गई मासूम को बनाया अपनी हवस का शिकार, पढे पूरी घटना....

मिर्जापुर : जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां हलिया थाना अंतर्गत एक गांव में 12 साल की बच्ची के साथ उसके मुंहबोले चाचा ने दुष्कर्म किया। बच्ची से घिनौनी हरकत करने के बाद आरोपित उसे धमकी देकर वहां से भाग निकला। इसके बाद बच्ची रोती-बिलखती हुई घर पहुंची।

इसके बाद बच्ची ने परिजनों को आरोपित की करतूत बताई। जिसके बाद परिजनों ने आरोपित के खिलाफ स्थानीय थाने में लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। सीओ लालगंज अशोक कुमार के मुताबिक, पीड़िता की बहन ने हलिया थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी मुबारक़ अली उर्फ़ मुशीबत के खिलाफ दुष्कर्म, पास्को एक्ट और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पिता का अंतिम संस्कार करने के लिए बेटे को अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया यह समाधान….

लिखित शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी बहन (15) मुबारक़ अली उर्फ़ मुशीबत (45) को चाचा कहकर पुकारती थी। मुबारक उसके घर के पड़ोस में रहता है, जिस वह से आरोपी का उनके घर में आना जाना है। आरोप है कि सोमवार को बहन बकरी चराने के लिए खेतों में गई थी। तभी मुबारक वहां पहुंच गया और झांसा देकर बहन को अपने घर लेकर चला गया।

जिसके बाद आरोपित ने उसकी बहन से जोरजबरदस्ती की। चीखने-चिल्लाने और शोर मचाने पर आरोपित उसकी बहन को धमकाने लगा। किसी तरह बहन आरोपित के चंगुल से बचकर निकली और रोती-बिलखती हुई घर पहुंची। बच्ची की दशा देकर परिजन घबरा गए।

पूछताछ करने पर बच्ची ने परिजनों को आपबीती सुनाई। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा। वहीं, पीड़िता को मेडिकल परीक्षण क़े लिए मण्डलीय चिकित्सालय भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here