आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को टूर्नामेंट से पहले बड़ा झटका लगा है। कप्तानों के फोटोशूट और प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी गई है। इस फैसले के बाद यह साफ हो गया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान नहीं जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी 2025 से होना है। टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है और मेजबान पाकिस्तान को छोड़कर बाकी सभी 7 टीमों ने अपनी स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है। लेकिन अब टूर्नामेंट से पहले कप्तानों की ग्रुप फोटो नहीं ली जाएगी और कोई साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी नहीं होगी।
व्यस्त शेड्यूल के चलते लिया गया फैसला
PCB सूत्रों के अनुसार, कुछ टीमों का शेड्यूल काफी व्यस्त होने के कारण कप्तानों के फोटोशूट को रद्द करना पड़ा।
इंग्लैंड की टीम इस दौरान भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही होगी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका दौरे में व्यस्त रहेगी।
ऐसे में कई कप्तान पाकिस्तान में इस कार्यक्रम के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी में बड़ा कदम…
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया इस दिन पहुंचेंगे पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले चार वेन्यू पर खेले जाएंगे।
भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे।
इंग्लैंड की टीम 18 फरवरी को पाकिस्तान पहुंचेगी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम 19 फरवरी को श्रीलंका दौरे के बाद पाकिस्तान पहुंचेगी।
अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो खिताबी मुकाबला दुबई में होगा।
भारतीय टीम फाइनल में न पहुंची तो लाहौर में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।