छत्तीसगढ़: हैवानियत की सारी हदें पार, विवाहिता की खून से सनी मिली लाश – हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका…

13
छत्तीसगढ़: हैवानियत की सारी हदें पार, विवाहिता की खून से सनी मिली लाश – हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका...

रायपुर: छत्तीसगढ़ के अभनपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की रक्तरंजित लाश पलंग से बंधी हुई मिली है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म किया गया हो सकता है। पुलिस ने 26 वर्षीय उत्तम साहू नामक युवक को हिरासत में लिया है, जो मृतका के पड़ोसी के घर का सदस्य है।

मृतका की पहचान: धनेश्वरी यादव

मृतका की पहचान धनेश्वरी यादव (34-35) के रूप में हुई है, जो एक फैक्ट्री कर्मचारी की पत्नी थी। उसके दोनों हाथ पलंग से बंधे हुए थे और शरीर पर कपड़े नहीं थे, जिससे हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका और भी मजबूत हो गई है। पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या वजनी चीज से मारकर की गई है।

कैसे सामने आई हत्या की घटना

मृतका के पति जयकुमार यादव (37) ने पुलिस को बताया कि वह नागपुर गया था और पत्नी से फोन पर बात की थी। शाम को उनके बड़े बेटे ने बताया कि मां घर पर नहीं हैं और छोटे भाई रो रहे थे। रिश्तेदारों को भेजकर घर की जांच करवाई, तो पता चला कि धनेश्वरी का शव पड़ोसी के घर में पाया गया।

भिलाई में प्रेमजाल में फंसा नाबालिग से रेप : बार-बार संबंध बनाने से हुई गर्भवती, जाने पूरा मामला…

पड़ोसी युवक पर संदेह

पति के अनुसार, मृतका के पड़ोसी उत्तम साहू ने तीन साल पहले उनकी पत्नी को परेशान किया था, जिससे विवाद हुआ था, लेकिन बाद में उसने माफी मांग ली थी। उत्तम साहू का घर हरखराम साहू के मकान में है और जिस कमरे में शव मिला, वह उत्तम साहू का उपयोग करता था।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here