कांग्रेस ने बीजेपी की मेयर प्रत्याशी के जाति प्रमाणपत्र को बताया फर्जी, चुनाव आयोग से इस बात पर रखी मांग…

21
कांग्रेस ने बीजेपी की मेयर प्रत्याशी के जाति प्रमाणपत्र को बताया फर्जी, चुनाव आयोग से इस बात पर रखी मांग...

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। नामांकन दाखिल होने के बाद अब स्क्रूटनी की प्रक्रिया चल रही है, और इस दौरान बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस ने बीजेपी की मेयर प्रत्याशी पूजा विधानी के जाति प्रमाणपत्र पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस का आरोप है कि पूजा विधानी का जाति प्रमाणपत्र फर्जी है।

जाति प्रमाणपत्र पर उठे सवाल:

बिलासपुर नगर निगम में बीजेपी ने पूजा विधानी को महापौर प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है। पूजा विधानी तेलुगु ओबीसी समुदाय से हैं, लेकिन उन्होंने सिंधी जाति के व्यक्ति से विवाह किया है। कांग्रेस का कहना है कि नियम के मुताबिक, यदि विवाह के बाद जाति संबंधी बदलाव होता है, तो जातीय सरनेम पति का होना चाहिए। इस पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।

CG ब्रेकिंग: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, जानिए कब मिलेगा धान बोनस…

चुनाव आयोग से सुनवाई की मांग:

कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने इस मामले पर सुनवाई का आदेश दिया है। चुनाव आयोग ने बीजेपी प्रत्याशी पूजा विधानी से आज, 29 जनवरी को शाम 5 बजे तक अपने जाति संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है। चुनाव आयोग अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here