बालोद, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के नर्राटोला गांव से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक युवती की लाश उसके घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद डौंडी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जो घटना स्थल की जांच कर रही है। मौके पर कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी पहुंचे हैं।
मृतक युवती की पहचान धनेश्वरी यादव (उम्र 21 साल) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, जब वे सोकर उठे तो उन्हें युवती की लाश एक कमरे में मिली। शुरुआती जानकारी के अनुसार, मृतका के गले में चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।
एडिशनल एसपी मोनिका ठाकुर ने बताया कि युवती के शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही मौत की असल वजह का खुलासा किया जाएगा।