बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 44 शंकर नगर स्थित वैशाली टॉवर के निवासियों ने इस बार नगर निगम चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। 38 परिवारों ने कॉलोनी में बैनर लगाकर विरोध जताया और किसी भी राजनीतिक दल के नेता के प्रवेश पर रोक लगा दी है। निवासियों का आरोप है कि असामाजिक तत्वों द्वारा बाउंड्रीवाल तोड़ दी गई, जिससे सुरक्षा संबंधी गंभीर समस्याएं खड़ी हो गई हैं। कई बार शिकायतें दर्ज कराई गईं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।
कॉलोनी की बाउंड्रीवाल तोड़ी गई, लेकिन प्रशासन निष्क्रिय
रहवासियों का आरोप: बाउंड्रीवाल को आरजे मिश्रा, रिटायर्ड रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक ने अवैध रूप से तोड़ दिया।
शिकायत दर्ज: 14 अगस्त 2023 और 27 सितंबर 2023 को पुलिस व प्रशासन को शिकायत दी गई।
सीमांकन प्रक्रिया: नायब तहसीलदार के पास सीमांकन कराने का आवेदन दिया गया, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई।
18 महीनों से शिकायतें लंबित: अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से बार-बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
CG: भ्रष्टाचार में फंसे अधिकारी, कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज, SDO से हो सकती है पूछताछ!
नाराज निवासियों का ऐलान: समाधान नहीं तो मतदान नहीं!
चुनाव बहिष्कार बैनर: कॉलोनी के गेट पर राजनीतिक दलों के नेताओं के प्रवेश पर रोक लगाने का बैनर लगाया गया है।
गेट बंद कर दिया: चुनाव प्रचार के लिए आने वाले नेताओं के लिए गेट तक नहीं खोला जाता।
आखिरी चेतावनी: यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो वोटिंग का पूरी तरह बहिष्कार किया जाएगा।