दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कटेकल्याण थाना क्षेत्र के नड़ेनार गांव में 19 वर्षीय युवक ने 54 साल की महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि युवक की बुआ का राशन कार्ड महिला की नातिन ने फाड़ दिया था, जिससे गुस्साए युवक ने महिला को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
कैसे हुआ विवाद?
घटना के दौरान युवक जोगा मरकाम महिला बुधरी पोडियामी के घर पहुंचा और गुस्से में कहने लगा कि उसकी बुआ को अब राशन नहीं मिलेगा क्योंकि महिला की नातिन ने राशन कार्ड फाड़ दिया है। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी।
बेरहमी से पीटकर कर दी हत्या
गुस्साए युवक ने महिला को घसीटकर घर से बाहर निकाला और पहले लात-घूंसे मारे। इसके बाद लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
सनकी प्रेमी ने रची खूनी साजिश: पहले बनाया शारीरिक संबंध, फिर प्रेमिका को मौत के घाट उतारा…
गांव में मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन गांववालों और महिला के परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और आरोपी की तलाश शुरू की। कुछ ही घंटों में पुलिस ने उसे गांव के एक ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।