मां-बेटी डबल मर्डर केस का खुलासा, अवैध संबंध और ब्लैकमेलिंग बनी हत्या की वजह…

36
मां-बेटी डबल मर्डर केस का खुलासा, अवैध संबंध और ब्लैकमेलिंग बनी हत्या की वजह

22 दिन बाद हत्या की गुत्थी सुलझी

रायपुर के धरसींवा इलाके में हुए मां-बेटी डबल मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 31 दिसंबर को हुई इस घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया था। लगभग 22 दिन की गहन जांच के बाद पुलिस ने इस जघन्य अपराध की गुत्थी सुलझा ली।

अवैध संबंध और ब्लैकमेलिंग बना हत्या का कारण

पुलिस की जांच में सामने आया कि हत्या अवैध संबंधों और ब्लैकमेलिंग का नतीजा थी। इस साजिश को अंजाम देने वाला व्यक्ति मृतक का पूर्व पड़ोसी था। उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।

मोबाइल CDR और सीसीटीवी फुटेज ने दी अहम जानकारी

पुलिस ने मृतक बेटी के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकाली, जिससे पता चला कि उसकी किन-किन लोगों से बातचीत हो रही थी। इसने जांच को नई दिशा दी। हालांकि घर के पास सीसीटीवी कैमरों की अनुपस्थिति से जांच में देरी हुई, लेकिन सड़क पर लगे कैमरों की मदद से पुलिस हत्यारों तक पहुंचने में कामयाब रही।

50 से अधिक लोगों से पूछताछ

पुलिस ने पड़ोसियों और रिश्तेदारों समेत 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की। इस दौरान संदिग्धों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया। सिलियारी पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट की संयुक्त टीम ने इस मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।

जल्द होगी पुलिस की आधिकारिक प्रेस कांफ्रेंस

पुलिस ने पुष्टि की है कि इस मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी कुछ ही घंटों में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से साझा की जाएगी। मां-बेटी डबल मर्डर केस का खुलासा, अवैध संबंध और ब्लैकमेलिंग बनी हत्या की वजह…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here