ब्रिटेन में इस्लामिक कट्टरपंथ पर बवाल! पूर्व गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन का बड़ा दावा…

16
ब्रिटेन में इस्लामिक कट्टरपंथ पर बवाल! पूर्व गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन का बड़ा दावा...

लंदन: ब्रिटेन की पूर्व गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन के ताजा बयान से सियासी हलचल तेज हो गई है। ब्रेवरमैन ने ब्रिटेन में इस्लामिक कट्टरपंथ के बढ़ते प्रभाव को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अगर ब्रिटेन ने अपनी नीतियों में बदलाव नहीं किया तो देश आने वाले 20 वर्षों में मुस्लिम कट्टरपंथियों के हाथों में जा सकता है। यह बयान उन्होंने वाशिंगटन स्थित दक्षिणपंथी थिंक टैंक “हेरिटेज फाउंडेशन” के एक कार्यक्रम में दिया। इस दौरान उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों की सराहना करते हुए MAGA (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) से प्रेरित होकर ब्रिटेन को फिर से महान बनाने की बात कही।

ब्रिटेन में फैल रहा शरिया कानून?

ब्रेवरमैन ने अपने भाषण में दावा किया कि ब्रिटेन में शरिया कानून तेजी से फैल रहा है
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार कमजोर हो चुकी है, जिससे ब्रिटेन खतरनाक दिशा में आगे बढ़ रहा है
उनका मानना है कि यदि कट्टरपंथी ताकतों ने ब्रिटेन पर कब्जा कर लिया, तो देश की परमाणु शक्ति आतंकी संगठनों के हाथ में जा सकती है
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन भविष्य में अमेरिका का सबसे बड़ा दुश्मन भी बन सकता है

अमेरिका के लिए खतरा बन सकता है ब्रिटेन?

ब्रेवरमैन ने अपने भाषण में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बयान का हवाला देते हुए कहा कि ब्रिटेन दुनिया का पहला इस्लामी परमाणु राष्ट्र बन सकता है
उन्होंने चेतावनी दी कि 20 साल बाद अमेरिका के लिए सबसे बड़ा खतरा चीन या रूस नहीं, बल्कि ब्रिटेन होगा

ग्वांतानामो बे: दुनिया की सबसे खतरनाक जेल, जहां आतंकियों की रूह तक कांप उठती है, जाने क्यों?

ब्रिटेन में राजनीतिक भूचाल

ब्रेवरमैन के इस बयान से ब्रिटिश राजनीति में भूचाल आ गया है।
विपक्षी दलों ने उनके बयान को भड़काऊ करार दिया है।
इससे पहले भी सुएला ब्रेवरमैन विवादित बयानों के लिए जानी जाती हैं
उन्होंने ब्रिटेन में बेघर लोगों को “सड़कों पर रहने को लाइफस्टाइल च्वाइस” बताया था।
2023 में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने उन्हें गृह मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here