ट्रेन हादसा: अफवाह से 13 यात्रियों की जानें गईं, चायवाले ने फैलाया था आग लगने का झूठ….

52
ट्रेन हादसा: अफवाह से 13 यात्रियों की जानें गईं, चायवाले ने फैलाया था आग लगने का झूठ....

जलगांव, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार, 22 जनवरी को एक भयानक ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के कारण 13 यात्रियों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब लखनऊ से मुंबई जा रही इस ट्रेन में अचानक आग लगने की अफवाह फैल गई, जिसके बाद यात्री घबराकर ट्रेन से कूदने लगे। इसी दौरान बगल के ट्रैक से आ रही एक ट्रेन ने कई यात्रियों को रौंद दिया।

चायवाले ने फैलाई आग लगने की अफवाह, फिर हुआ बड़ा हादसा

हादसे के बाद मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। घटना के चश्मदीदों के अनुसार, यह अफवाह एक चायवाले ने फैलाई थी, जिसने कहा कि ट्रेन में आग लग गई है। इसके बाद ट्रेन में अफरातफरी मच गई और यात्रियों ने चेन खींच दी, जिससे ट्रेन धीमी हो गई। इस स्थिति में लोग जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद पड़े।

खौ़फनाक दृश्य, कई यात्री दूसरी ट्रेन की चपेट में आए

हादसे के चश्मदीद एक यात्री ने बताया, “कुछ लोग उस ट्रैक पर कूद गए, जहां बंगलौर एक्सप्रेस गुजर रही थी और वे कुचले गए। वहीं सैकड़ों लोग दूसरी तरफ कूद पड़े, जहां ट्रैक नहीं था। अगर वे सही तरफ कूदते तो और भी ज्यादा लोग मारे जाते।”

कई परिवारों ने खो दीं जानें, मृतकों के परिजन ने बताया खौ़फनाक मंजर

कमला भंडारी नामक यात्री की बहू, राधा भंडारी ने बताया, “मां ने मुझे कहा था कि तुम सो जाओ, फिर अचानक बोली ‘बोगी में आग लगी है, भागो!’ भगदड़ मच गई और मैं भी भीड़ में नीचे उतर आई। जब मैंने बगल की पटरी पर देखा, तो मेरी मां का शव पड़ा हुआ था।”

मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में फैल गई अफवाह, बड़ा हादसा हुआ

यह घटना पुष्पक एक्सप्रेस के जलगांव के पास पचोरा स्टेशन के नजदीक हुई, जब ट्रेन मुंबई से 425 किलोमीटर दूर पहुंचने वाली थी। उसी दौरान आग की अफवाह के चलते यह भयंकर हादसा हुआ। अब हादसे के गवाह और मृतकों के परिजनों ने हादसे की पूरी कहानी सुनाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here