कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोपियों ने युवक को पहले बेरहमी से पीटा, फिर उसके साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए नग्न अवस्था में ओवरब्रिज के पास फेंक दिया।
पत्नी से छेड़छाड़ का किया विरोध, तो भुगतनी पड़ी सजा
पीड़ित युवक महताब (29) का कहना है कि गांव के कुछ बदमाश उसकी पत्नी से छेड़छाड़ करते थे। जब उसने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे धमकी दी। शनिवार रात महताब घर लौट रहा था, तभी गांव के पांच बदमाशों ने उसे रास्ते में रोक लिया।
बदमाशों ने किया अमानवीय व्यवहार
गोलू, ईश्वर, दिलेश्वर और उनके दो अन्य साथियों ने महताब को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया और सुनसान जगह ले गए। वहां उन्होंने महताब के कपड़े उतारकर उसे बेरहमी से लात, डंडे और बेल्ट से पीटा। महताब ने हाथ जोड़कर रहम की गुहार लगाई, लेकिन आरोपियों ने उसे अनसुना कर दिया।
चेहरे पर पेशाब कर सड़क पर फेंका
मारपीट के बाद आरोपियों ने और भी शर्मनाक हरकत की। उन्होंने महताब के चेहरे पर बारी-बारी से पेशाब किया और फिर उसे नग्न अवस्था में बरपाली ओवरब्रिज के पास फेंक दिया।
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद महताब ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पहचान की और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।