पाकिस्तान में 17 साल की टिकटॉक स्टार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार, जानिए कौन थीं Sana Yousuf…

35
पाकिस्तान में 17 साल की टिकटॉक स्टार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार, जानिए कौन थीं Sana Yousuf…

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) के जी-13 इलाके से एक दहलाने वाली खबर सामने आई है। टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर मशहूर 17 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की दिनदहाड़े घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर ने पहले सना से बाहर बातचीत की और फिर घर के अंदर घुसकर गोलियां दाग दीं। सना को दो गोलियां बहुत ही क्लोज रेंज से मारी गईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

CCTV फुटेज ने पकड़ा आरोपी, हथियार भी जब्त

घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन CCTV फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पंजाब प्रांत का रहने वाला है और उसकी सना यूसुफ से पहले से जान-पहचान थी। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

2 जून को मनाया था 17वां जन्मदिन

हत्या से ठीक एक दिन पहले यानी 2 जून को सना यूसुफ ने अपना 17वां जन्मदिन मनाया था। खबरों के मुताबिक, आरोपी रिश्तेदार बनकर उनके घर में घुसा था। पुलिस की शुरुआती जांच में यह साज़िशन हत्या मानी जा रही है।

कौन थीं सना यूसुफ? जानिए उनकी पर्सनल लाइफ

  • मूल निवासी: चित्राल, पाकिस्तान

  • पेशा: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मेडिकल स्टूडेंट

  • परिवार: सोशल वर्कर की बेटी

  • कंटेंट: पारंपरिक चित्राली संस्कृति और फनी रील्स

  • शख्सियत: लोग उनके लुक्स की तुलना अक्सर हानिया आमिर से करते थे

बारिश का रोमांच या मौत का बुलावा? मॉनसून में भूलकर भी न जाएं इन 5 खतरनाक हिल स्टेशनों पर, इन बातों का रखें ध्यान..

सोशल मीडिया पर लाखों की फैन फॉलोइंग

  • इंस्टाग्राम फॉलोअर्स: लगभग 4.92 लाख

  • टिकटॉक फॉलोअर्स: करीब 7.25 लाख

  • उन्होंने पेड कोलैबोरेशन के लिए अलग अकाउंट भी बना रखा था

  • यंग जेनरेशन में वो काफी लोकप्रिय और प्रभावशाली थीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here