गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ज़िले के सारबहरा गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां 23 वर्षीय नवविवाहिता आरती बंजारा ने आत्महत्या कर ली। आरती ने कनेर के जहरीले बीज खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की। यह घटना पूरे क्षेत्र में शोक और स्तब्धता का माहौल पैदा कर गई है।
मायके आने के 5 दिन बाद उठाया खौफनाक कदम
आरती, जो कि सोनबचरवार की निवासी थी और अपने पति रामकिशन बंजारा के साथ पेंड्रा में रहती थी, कुछ दिन पहले अपने मायके आई थी। मायके आने के लगभग पांच दिन बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी मिली, वे तत्काल आरती को गौरेला जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मानसिक तनाव बनी आत्महत्या की वजह?
परिजनों के अनुसार, आरती पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से गुजर रही थी। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि वह तनाव घरेलू कलह, ससुराल पक्ष से विवाद या किसी अन्य निजी समस्या के कारण था।
FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही गौरेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। साथ ही, मृतका के मायके और ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या की असल वजह सामने आ सके।