जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 किलो गांजा के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी स्कूटी में गांजा छिपाकर जगदलपुर में बेचने की फिराक में थे, लेकिन मुखबिर की सूचना पर इन्हें पकड़ लिया गया।
पुलिस ने ऐसे दबोचा तस्करों को
➡️ पुलिस को सूचना मिली थी कि चोकावाड़ा रेलवे फाटक के पास 2 स्कूटी में सवार 4 संदिग्ध लोग खड़े हैं।
➡️ नगरनार थाना पुलिस ने तुरंत एक टीम भेजकर चारों को हिरासत में लिया।
➡️ तलाशी में 30 किलो गांजा के दो पैकेट बरामद हुए, जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख 2 हजार रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
✔️ प्रेमचंद गोंडो (19)
✔️ दीपक बैरागी (18)
✔️ अमित खोरा (18)
✔️ एक नाबालिग आरोपी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गांजा ओडिशा से लाकर जगदलपुर (बस्तर) में बेचने वाले थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया, जबकि नाबालिग को बाल सुधारगृह भेजा गया।
बॉर्डर पर सख्त चेकिंग जारी
पुलिस ने कहा कि छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले भी भारी मात्रा में गांजा जब्त किया गया है।