अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ को मिला नया तोहफा
छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे। इनमें छत्तीसगढ़ के 5 स्टेशन – डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, भिलाई, उरकुरा और अंबिकापुर शामिल हैं। ये स्टेशन अब आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे और यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव देंगे।
क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना?
अमृत भारत स्टेशन योजना भारतीय रेलवे की एक राष्ट्रव्यापी योजना है, जिसका उद्देश्य रेलवे स्टेशनों को आधुनिक, स्वच्छ, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल बनाना है। इसके तहत:
-
यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं
-
स्थानीय संस्कृति और कला का संवर्धन
-
ऊर्जा और जल संरक्षण की दिशा में कदम
पुनर्विकसित स्टेशनों में मिलेंगी ये नई सुविधाएं
एस्केलेटर और लिफ्ट से सुलभ पहुंच
वातानुकूलित प्रतीक्षालय
डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड और सूचना प्रणाली
दिव्यांगजनों के लिए टैक्टाइल पाथ और रैंप
वर्षा जल संचयन, हरित क्षेत्र और ऊर्जा दक्ष भवन
आकर्षक भित्तिचित्र और सौंदर्यीकृत परिसर
सुव्यवस्थित पार्किंग और ट्रैफिक प्रबंधन
छत्तीसगढ़ के 32 रेलवे स्टेशनों में होगा कायाकल्प
राज्य के 32 रेलवे स्टेशन अमृत भारत योजना में शामिल हैं। लगभग ₹1680 करोड़ की लागत से इन स्टेशनों पर अधोसंरचना विकास और सांस्कृतिक सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है।
इन प्रमुख स्टेशनों में शामिल हैं:
रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, अंबिकापुर, कोरबा, जगदलपुर, भाटापारा, नैला-जांजगीर, तिल्दा नेवरा, डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, उरकुरा, महासमुंद आदि।
परिवर्तन की दिशा में बड़ा कदम
ये हाईटेक स्टेशन राज्य के औद्योगिक, पर्यटन और दूरस्थ क्षेत्रों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी से जोड़ेंगे। साथ ही स्थानीय रोजगार, पर्यटन और व्यापार में भी वृद्धि होगी। भारतीय रेलवे देश के हर नागरिक को सुविधा, सुरक्षा और आधुनिक परिवहन देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।