छत्तीसगढ़ में 58 मेडिकल अफसरों का तबादला, गरियाबंद से लेकर रायपुर तक बदले जिम्मेदारियां….

25
छत्तीसगढ़ में 58 मेडिकल अफसरों का तबादला, गरियाबंद से लेकर रायपुर तक बदले जिम्मेदारियां….

देर रात स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया ट्रांसफर ऑर्डर, कई जिलों में पदस्थापना बदली

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने 58 मेडिकल अफसरों के तबादले का बड़ा आदेश जारी किया है। इन स्थानांतरणों में कई अफसरों की जिम्मेदारियां पूरी तरह बदल दी गई हैं। आदेश देर रात जारी किया गया, जिससे स्वास्थ्य ढांचे में फेरबदल की तैयारी साफ नजर आ रही है।

छत्तीसगढ़ में 58 मेडिकल अफसरों का ट्रांसफर

गार्गी यदु की हुई धमतरी में पोस्टिंग

  • डॉक्टर गार्गी यदु को धमतरी जिला अस्पताल में मेडिकल अफसर के रूप में नियुक्त किया गया है।

  • वह पहले किसी अन्य जिले में पदस्थ थीं और अब उन्हें फील्ड ड्यूटी में लाया गया है।

यू एस नवरत्न बने गरियाबंद के नए CMO

  • यू एस नवरत्न, जो कुरूद सिविल अस्पताल में पदस्थ थे, उन्हें अब गरियाबंद जिले का मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) बनाया गया है।

के.के. सहारे को रायपुर संचालनालय में मिली नई जिम्मेदारी

  • गरियाबंद जिला अस्पताल में पदस्थ रहे डॉक्टर के.के. सहारे को अब रायपुर संचालनालय में प्रभारी संचालक के रूप में पदस्थ किया गया है।

CG IPS ट्रांसफर ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में 9 IPS अधिकारियों के तबादले, दुर्ग CSP का भी तबदला, देखिए लिस्ट में किसे कहां मिली जिम्मेदारी….

महिला चिकित्सक ने खुद के खर्च पर करवाया तबादला

  • एक महिला चिकित्सक, जो नियमित रूप से रजिस्टर में ड्यूटी दर्ज कर रही थीं, ने स्ववित्त पोषित आधार पर राजनांदगांव जिला चिकित्सालय में तबादला करवाया है।

गरियाबंद जिले में दो नए मेडिकल ऑफिसर की तैनाती

  • स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने के लिए गरियाबंद जिले में दो नए मेडिकल ऑफिसर को नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here