SSC परीक्षा कैलेंडर 2025-26 जारी: जानें कब होगी CGL, CHSL, JE समेत सभी परीक्षाएं…

35
SSC परीक्षा कैलेंडर 2025-26 जारी: जानें कब होगी CGL, CHSL, JE समेत सभी परीक्षाएं...

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने वर्ष 2025-26 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। अब उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से परीक्षा तिथियों और आवेदन की समयसीमा की जानकारी ले सकते हैं। यह कैलेंडर SSC CGL, CHSL, JE, दिल्ली पुलिस SI, MTS और GD कांस्टेबल सहित सभी प्रमुख परीक्षाओं की संभावित तिथियों को शामिल करता है।

SSC CGL 2025 परीक्षा: ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका

  • विज्ञापन जारी होगा: 9 जून 2025

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 4 जुलाई 2025

  • परीक्षा (टियर-I): 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025

SSC CHSL 2025: 12वीं पास छात्रों के लिए बड़ी खबर

  • आवेदन प्रारंभ: 23 जून 2025

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 18 जुलाई 2025

  • परीक्षा (टियर-I): 8 से 18 सितंबर 2025

SSC SI & CAPF परीक्षा 2025: दिल्ली पुलिस और केंद्रीय बलों में भर्ती

  • आवेदन विंडो: 16 जून से 7 जुलाई 2025

  • परीक्षा (पेपर-I): 1 से 6 सितंबर 2025

SSC JE 2025: इंजीनियर्स के लिए सुनहरा मौका

  • परीक्षा तिथि: 27 से 31 अक्टूबर 2025

  • शामिल विषय: सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल

MTS, स्टेनोग्राफर, GD कांस्टेबल और अन्य परीक्षाएं: प्रमुख तिथियां

  • स्टेनोग्राफर ग्रेड C & D: 6 से 11 अगस्त 2025

  • MTS और हवलदार परीक्षा: 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025

  • GD कांस्टेबल (CAPF, NIA, SSF, Assam Rifles): जनवरी – फरवरी 2026

  • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (पुरुष/महिला): नवंबर – दिसंबर 2025

SSC परीक्षा कैलेंडर 2025-26: महीनेवार परीक्षा सूची

जून 2025

  • JSA/LDC, SSA/UDC, ASO विभागीय परीक्षाएं: 8 जून 2025

  • Steno C & D नोटिफिकेशन: 5 जून 2025

जुलाई – अगस्त 2025

  • सेलेक्शन पोस्ट (फेज-XIII): 24 जुलाई – 4 अगस्त

  • हिंदी अनुवादक परीक्षा: 12 अगस्त 2025

सितंबर 2025

  • SI, CAPF परीक्षा: 1 से 6 सितंबर

  • CHSL परीक्षा: 8 से 18 सितंबर

  • MTS, हवलदार: 20 सितंबर – 24 अक्टूबर

अक्टूबर 2025

  • SSC JE परीक्षा: 27 से 31 अक्टूबर

नवंबर – दिसंबर 2025

  • दिल्ली पुलिस ड्राइवर, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल (AWO/TPO): संभावित रूप से नवंबर – दिसंबर

जनवरी – फरवरी 2026

  • Steno विभागीय, GD कांस्टेबल: संभावित रूप से जनवरी – फरवरी

मार्च 2026

  • JSA, SSA, ASO विभागीय परीक्षाएं: मार्च 2026

CBSE 12th Board Result 2025: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक…

जरूरी बातें SSC उम्मीदवारों के लिए

  • सभी परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएंगी।

  • उम्मीदवार समय पर ssc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन और आवेदन विंडो की जानकारी चेक करते रहें।

  • यह कैलेंडर संभावित तिथियों पर आधारित है, अंतिम डेट्स आयोग द्वारा बाद में अपडेट की जा सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here