CG क्राइम न्यूज: 95 लाख की धोखाधड़ी, रजिस्ट्री कराकर बिल्डर को थमाया फर्जी चेक, जाने पूरा मामला…

36
CG क्राइम न्यूज: 95 लाख की धोखाधड़ी, रजिस्ट्री कराकर बिल्डर को थमाया फर्जी चेक, जाने पूरा मामला...

रायपुर/ राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी सेक्टर-1 में एक बिल्डर के साथ 95 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। खरीदारों ने मकान की रजिस्ट्री करवा ली, लेकिन भुगतान के नाम पर फर्जी चेक थमा दिया, जिससे बिल्डर अब कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहा है।

तीन महीने पहले हुआ था सौदा, बैंक ने चेक को बताया फर्जी

समता कॉलोनी निवासी प्रकाश चंद जायसवाल (59) पेशे से बिल्डर और डेवलपर हैं। उन्होंने 10 जनवरी 2025 को शांति इनक्लेव, मंजित ग्रीन सिटी के पास स्थित एक मकान को बंटी रस्तोगी और मोहनीश श्रीवास्तव को 95 लाख रुपए में बेचा था। खरीदारों ने उस समय भुगतान चेक के माध्यम से करने की बात कही थी।

लेकिन जब बिल्डर ने दिए गए चेक को बैंक में जमा कराया, तो वह फर्जी निकला। इस धोखाधड़ी के बाद प्रकाश जायसवाल ने डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

IPC की धारा 418, 420 और 34 के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि आरोपियों ने मकान खरीदने के नाम पर बिल्डर को फर्जी चेक देकर रजिस्ट्री करवा ली और बाद में रकम अदा नहीं की

TA बिल घोटाला: BEO पर फर्जीवाड़े के आरोप, जिला शिक्षा अधिकारी ने शुरू की जांच…

ठगी के शिकार बिल्डर ने की न्याय की मांग

बिल्डर प्रकाश जायसवाल ने कहा कि उन्हें आर्थिक और मानसिक नुकसान हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्याय दिलाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here