कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने कलेक्ट्रेट शाखाओं में किया कार्यभार में बदलाव
रायगढ़ जिले में “सुशासन तिहार” के अंतर्गत प्रशासनिक कसावट और कार्यक्षमता बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के कई शाखा प्रभारियों का ट्रांसफर करते हुए उन्हें नए कार्यभार सौंपे हैं।
निर्वाचन और भू-अर्जन शाखा में मिला अतिरिक्त प्रभार
-
फकीर मोहन षड़ंगी को अब निर्वाचन पर्यवेक्षक (सामान्य निर्वाचन) के साथ-साथ भू-अर्जन शाखा का भी जिम्मा सौंपा गया है।
कई सहायक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव
-
सुरेन्द्र कुमार पण्डा – सहायक अधीक्षक (स्थानीय निर्वाचन)
-
गौरी श्रीवास्तव – वरिष्ठ लिपिक शाखा व शासकीय आवास गृह आबंटन
-
जानकी यादव – सहायक अधीक्षक (सा.) / अतिरिक्त वरिष्ठ लिपिक शाखा
-
राजकुमार सिदार – राजस्व लेखापाल व राजस्व आपदा शाखा
-
विजय कुमार सरकार – कमिश्नर कैंप कोर्ट रायगढ़ व विभागीय जांच शाखा
न्यायालय, भू-अर्जन और जनचौपाल शाखाओं में बदलाव
-
पोषण लाल पटवा – तहसील कार्यालय रायगढ़
-
डीकाराम शेष – वाचक न्यायालय नजूल
-
मुकेश कुमार भोई – भू-अर्जन शाखा
-
कुलदीप खैरवार – न्यायिक लिपिक / सहायक अधीक्षक राजस्व शाखा
-
रूपेश कुमार कंवर – वाचक न्यायालय (अतिरिक्त कलेक्टर)
-
रेखा धुर्वे – जनचौपाल / पीजी पोर्टल / मुख्यमंत्री घोषणा शाखा
CG क्राइम न्यूज: 95 लाख की धोखाधड़ी, रजिस्ट्री कराकर बिल्डर को थमाया फर्जी चेक, जाने पूरा मामला…
सूचना का अधिकार, पुरातत्व और पर्यटन जैसे विभागों में भी नियुक्तियां
-
अल्पा बेहरा – स्टेनोग्राफर टू अतिरिक्त कलेक्टर + सूचना का अधिकार (प्रथम अपील)
-
उमेश कुमार यादव – सहायक अधीक्षक राजस्व शाखा
-
प्रशांत कुमार पण्डा – प्रपत्र / समय-सीमा / नजरात / पुरातत्व एवं संस्कृति / पर्यटन
-
राजेश सिंह कंवर – कार्यालय शासकीय अभिभाषक रायगढ़ (स्टेनोटायपिस्ट)