रायपुर। छत्तीसगढ़ के लाखों पेंशनरों को राज्य सरकार की ओर से बड़ी राहत दी गई है। साय सरकार ने महंगाई राहत (Dearness Relief) की दरों में बढ़ोतरी कर दी है। इससे पेंशनभोगियों को अब हर महीने ज्यादा पेंशन मिलेगी।
सातवें वेतनमान में महंगाई राहत दर 53% हुई
जारी आदेश के अनुसार, सातवें वेतनमान पर आधारित पेंशनरों को अब 53 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिलेगी। यह दरें 1 मार्च 2025 से लागू होंगी। इससे पहले यह दरें 50% के आसपास थीं, जिनमें 3% की वृद्धि की गई है।
छठवें वेतनमान वाले पेंशनरों को 246% राहत
जो पेंशनभोगी अभी भी छठवें वेतनमान के अंतर्गत हैं, उन्हें अब 246 प्रतिशत महंगाई राहत मिलेगी। इसका मतलब यह है कि पुराने वेतनमान के पेंशनरों को भी महंगाई के असर से राहत दी जा रही है।
वित्त विभाग ने सभी जिलों को भेजा आदेश
वित्त विभाग, मंत्रालय रायपुर की ओर से इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है। यह आदेश राजस्व मंडल अध्यक्ष बिलासपुर, सभी संभागायुक्तों, विभागाध्यक्षों, और कलेक्टरों को भेजा गया है, जिससे इस फैसले को पूरे प्रदेश में तत्काल प्रभाव से लागू किया जा सके।
हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: एक नगर निगम से दूसरे में नहीं हो सकता ट्रांसफर, सरकार का आदेश खारिज…
1 मार्च 2025 से लागू होंगी नई दरें
यह नई महंगाई राहत दरें 1 मार्च 2025 से सभी पात्र पेंशनरों पर प्रभावी होंगी। इस फैसले से राज्य सरकार पर वित्तीय भार जरूर बढ़ेगा, लेकिन पेंशनरों को महंगाई से राहत मिलना सुनिश्चित किया गया है।