रायपुर-दुर्ग मार्ग पर खारून नदी पुल रहेगा प्रभावित, 19 मई से 20 जून तक ट्रैफिक में बदलाव, इन रास्तों का करें इस्तेमाल…

45
रायपुर-दुर्ग मार्ग पर खारून नदी पुल रहेगा प्रभावित, 19 मई से 20 जून तक ट्रैफिक में बदलाव, इन रास्तों का करें इस्तेमाल...

रायपुर। दुर्ग से रायपुर को जोड़ने वाले खारून नदी पुल पर आगामी एक महीने तक यात्रा करने वालों को भारी जाम और ट्रैफिक डायवर्जन का सामना करना पड़ेगा। लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा 19 मई से 20 जून 2025 तक पुल पर मरम्मत कार्य किया जाएगा, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी।

मरम्मत कार्य की समयसीमा और प्रभाव

लोक निर्माण विभाग – राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग के अनुसार:

19 मई से 30 मई तक:

  • रात 2 बजे से सुबह 4 बजे तक यातायात पूर्णतः बंद रहेगा

  • इस दौरान पुल के नीचे के बेरिंग बदले जाएंगे

1 जून से 20 जून तक:

  • पूरे दिन 24 घंटे कार्य जारी रहेगा

  • एक्सपांशन ज्वाइंट चेंज, डामर उखाड़कर बीसी वर्क और रेलिंग बदलने का कार्य होगा

  • पुल को दो भागों में बांटकर एक ओर मरम्मत और दूसरी ओर ट्रैफिक का संचालन किया जाएगा

ट्रैफिक डायवर्जन से बन सकता है जाम

मरम्मत के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ेगा, जिससे खारून ब्रिज से लेकर कुम्हारी तक ट्रैफिक जाम की आशंका जताई जा रही है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

वैकल्पिक मार्ग (Alternative Routes)

मार्ग 1:

उतई → सेलूद → दौर → घुघुवा → औरी → मोतीपुर → अमलेश्वर → रायपुर

मार्ग 2:

पुरानी भिलाई चौक (सिरसा गेट) → ग्राम सिरसा → औरी → मोतीपुर → अमलेश्वर → रायपुर

मार्ग 3:

रायल खालसा → ग्राम उरला → परसदा → अमलेश्वर → रायपुर

छत्तीसगढ़ी भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने की माँग तेज, छात्र संगठन निकालेगा राजधानी में पदयात्रा…

प्रशासन की अपील

प्रशासन द्वारा सभी वाहन चालकों और आम जनता से अनुरोध किया गया है कि यात्रा से पहले मार्ग की योजना बनाएं, और जाम की स्थिति से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here