आदित्यपुर थाना क्षेत्र में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस, पहचान अब तक अज्ञात
सरायकेला-खरसावां (झारखंड)। झारखंड के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को रेलवे पुल के नीचे नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव को जमीन में गाड़कर ऊपर भारी पत्थर रख दिया गया था, ताकि किसी को शक न हो। यह हृदय विदारक मामला राम मड़ैया बस्ती के पास का है, जहां से यह शव बरामद हुआ।
मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव निकाला गया
सूचना मिलते ही गम्हरिया अंचलाधिकारी सह मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार बेदिया और आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की की उपस्थिति में रविवार को शव को विधिवत रूप से जमीन से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
पहचान और अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है और यह अंदेशा जताया जा रहा है कि जन्म के तुरंत बाद शिशु को बेरहमी से छोड़ दिया गया। थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि किसी को इस घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें ताकि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
राजधानी में लग्जरी कार से हो रही थी कोकीन की तस्करी, 9 लाख की सामग्री जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार…
अमानवीय घटना से आहत है समाज
यह अमानवीय कृत्य समाज के लिए एक करुणामयी चेतावनी है। स्थानीय लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है।