Looteri Dulhan: हर हफ्ते नया दूल्हा! 7 महीने में की 25 शादियां, जेवर-नकदी लेकर फरार होती रही ‘ठगी की रानी’, जाने पूरा मामला…

36
Looteri Dulhan: हर हफ्ते नया दूल्हा! 7 महीने में की 25 शादियां, जेवर-नकदी लेकर फरार होती रही 'ठगी की रानी', जाने पूरा मामला...

भोपाल/ राजस्थान के सवाई माधोपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने मात्र 7 महीनों में 25 से ज्यादा शादियां करके दूल्हों को लाखों की चपत लगाई। पुलिस ने इस लुटेरी दुल्हन को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किया है। महिला का असली नाम अनुराधा पासवान है, जो उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली है।

शादी के 3 दिन बाद फरार हो गई दुल्हन, ऐसे हुआ खुलासा

राजस्थान के मानटाउन थाना क्षेत्र में रहने वाले विष्णु शर्मा ने 2 मई 2025 को पुलिस को शिकायत दी कि उसकी नई नवेली दुल्हन शादी के तीसरे दिन ही नकदी, जेवर और मोबाइल लेकर फरार हो गई। विष्णु ने बताया कि खंडवा निवासी सुनीता और पप्पू मीणा नामक दलालों ने उसे मनपसंद लड़की से शादी करवाने के नाम पर फंसाया था। विष्णु ने कोर्ट मैरिज के लिए 2 लाख रुपये दिए, लेकिन दुल्हन कुछ ही दिन में सबकुछ समेटकर भाग निकली।

भोपाल से चल रहा था पूरा गिरोह, ऐसे फंसाते थे लोग

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि भोपाल से एक संगठित गिरोह इस फर्जी शादी रैकेट को चला रहा था। इसमें रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू, मजबूत सिंह यादव और अर्जन नामक लोग शामिल हैं। ये लोग व्हाट्सऐप पर तस्वीरें भेजकर भोले-भाले पुरुषों को शादी के लिए तैयार करते थे और 2 से 5 लाख रुपये तक वसूलते थे। शादी के कुछ दिनों बाद दुल्हन दूल्हे के घर से सोना, नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो जाती थी।

सुहागरात के अगले दिन दुल्हन बनी मां, ससुराल में मचा हड़कंप, दूल्हे ने बोला- ये बच्चा मेरा नहीं…

अनुराधा की असली पहचान और ठगी का तरीका

अनुराधा पासवान पहले एक अस्पताल में काम करती थी। पारिवारिक विवाद के चलते उसने घर छोड़ा और भोपाल आ गई। वहां वह व्हाट्सऐप ग्रुप्स के जरिए इस मैट्रिमोनियल ठग गिरोह से जुड़ गई। अनुराधा अब तक 25 से ज्यादा शादियां कर चुकी है, और हर बार शादी के कुछ दिन बाद माल लेकर भाग जाया करती थी

पहले भी सामने आ चुके हैं लुटेरी दुल्हन के केस

यह कोई पहली घटना नहीं है। 2024 में उत्तराखंड की ‘सीमा’ नाम की महिला ने भी इसी तरह कई तलाकशुदा और विधुर पुरुषों से शादी कर 1.25 करोड़ रुपये की ठगी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here