कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त टीम की छापेमारी
सूरजपुर— जिले में अवैध रेत खनन और परिवहन पर सख्त निगरानी के तहत कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश पर आज बड़ी कार्रवाई की गई। खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए कुल 7 वाहनों को जब्त किया।
दो गांवों से पकड़े गए वाहन
इस कार्रवाई में ग्राम राजापुर से 5 वाहन और हर्राटिकरा से 2 वाहन पकड़े गए। ये सभी वाहन अवैध रूप से रेत का उत्खनन और परिवहन करते पाए गए। जब्त वाहनों को पुलिस थाना जयनगर में सुरक्षित रखा गया है।
पर्यावरण सुरक्षा और खनिज राजस्व की रक्षा प्राथमिकता
जिले में खनिज राजस्व की हानि और पर्यावरण को नुकसान से बचाने के लिए प्रशासन लगातार सतर्क है। जिला टास्क फोर्स द्वारा नियमित निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी अवैध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
कलेक्टर की चेतावनी: बख्शे नहीं जाएंगे दोषी
कलेक्टर जयवर्धन ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन में लिप्त किसी भी व्यक्ति या वाहन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में कोई भी रियायत नहीं दी जाएगी।
जनता से अपील: दें सूचना, मिलकर करें नियंत्रण
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि अगर कहीं अवैध रेत खनन या परिवहन होता दिखे, तो तत्काल संबंधित विभाग को सूचना दें, जिससे दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।