रायपुर/ छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को अब शनिवार की छुट्टी से हाथ धोना पड़ा है। डीजीपी के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय (PHQ) से एक आधिकारिक सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें शनिवार को भी ऑफिस में उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। यह निर्णय लंबित प्रकरणों के समय पर निपटारे के उद्देश्य से लिया गया है।
डीजीपी के निर्देश, एडीजी (प्रशासन) की ओर से आदेश
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि कार्यालयीन कार्यों की संवेदनशीलता को देखते हुए शनिवार को भी सभी अधिकारी और कर्मचारी PHQ में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही सभी एडीजी को अपनी शाखा के कार्यों की निगरानी करने और एआईजी स्तर के अधिकारियों को भी शनिवार को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।
लंबित फाइलों के जल्द निपटारे पर फोकस
इस फैसले के पीछे प्रमुख कारण है कि सप्ताहांत में फाइलें पेंडिंग न रहें और शासन की प्राथमिकता वाले काम समय पर पूरे हो सकें। इससे लोगों के काम सोमवार तक टलने की बजाय जल्द निपटाए जा सकेंगे।
मंत्रालय और अन्य विभागों में भी हलचल
पुलिस विभाग में शनिवार की छुट्टी खत्म होने की खबर के बाद यह चर्चा मंत्रालय और HOD कार्यालयों में भी फैल गई है। अधिकारियों के बीच यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या अब अन्य सरकारी विभागों में भी फाइव डेज वर्किंग खत्म होने वाली है?
आमजन से जुड़े कार्यालयों के लिए राहत की उम्मीद
कुछ वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि कलेक्ट्रेट जैसे आमजन से जुड़े कार्यालयों को शनिवार को भी खुले रखना जनता की सुविधा के लिए जरूरी है। शुक्रवार को अधूरे काम शनिवार को पूरे किए जा सकें, जिससे सोमवार की भीड़ कम हो।