Apple के सीईओ टिम कुक ने अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनियों को दरकिनार करते हुए भारत में दुनिया का सबसे बड़ा iPhone मैन्युफैक्चरिंग प्लांट तैयार करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा दिए हैं। यह प्लांट कर्नाटक के देवनहल्ली में बन रहा है, जो केम्पगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से महज 23 किलोमीटर की दूरी पर है।
Foxconn का चीन+1 रणनीति का हिस्सा है यह प्लांट
Apple के मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर Foxconn इस प्लांट में दो चरणों में निवेश कर रही है। पहले चरण में (2023-24) 3000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है और दूसरे चरण (2026-27) में भी उतनी ही राशि निवेश की जाएगी। यह प्लांट चीन पर निर्भरता को कम करने और प्रोडक्शन को भारत जैसे देशों में शिफ्ट करने की चीन+1 रणनीति का अहम हिस्सा है।
दिसंबर 2025 तक 1 लाख iPhones का लक्ष्य
Apple की योजना है कि दिसंबर 2025 तक भारत के इस प्लांट में 1 लाख iPhone प्रति माह का उत्पादन शुरू किया जाए। इसके लिए 300 एकड़ में विशालकाय हॉस्टल का निर्माण भी किया जा रहा है, जो स्थानीय गांवों डोडागोल्लाहड्डी और चप्परदाहल्ली तक फैला हुआ है।
Foxconn Devanahalli plant is near completion now
with commercial iPhone shipments expected to begin as early as June .
This massive plant spread over an area of 13 million sqt made with an investment of $2.5 billion it will give employment to 40,000 people pic.twitter.com/CPhZtmytL0
— uncle deng (@NBaidmehta) May 19, 2025
ट्रंप की चेतावनी का कड़ा जवाब
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने टिम कुक को चेतावनी दी थी कि वे iPhone प्रोडक्शन भारत में शिफ्ट न करें। लेकिन टिम कुक ने अमेरिकी दबाव को दरकिनार करते हुए भारत में मैन्युफैक्चरिंग को प्राथमिकता दी और इस क्षेत्र में बड़ी आर्थिक गतिविधि को जन्म दिया।
भारत बन रहा है ग्लोबल टेक्नोलॉजी हब
Apple का यह कदम भारत को वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स हब के रूप में मजबूत करने में मदद करेगा। यह निवेश न केवल स्थानीय युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर पैदा करेगा, बल्कि भारत को टेक्नोलॉजी सेक्टर में एक प्रमुख खिलाड़ी भी बनाएगा।