बिलासपुर (छत्तीसगढ़): जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र स्थित बरतोरी गांव में एक बेहद दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की करंट लगने से मौत हो गई। दोनों बच्चे गर्मी की छुट्टियों में अपने बड़ी मम्मी के घर घूमने आए थे, लेकिन एक मामूली सी लापरवाही ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया।
कूलर चलाते वक्त हुआ हादसा, मौके पर ही तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार, श्रृंगारपुर (कवर्धा) निवासी 14 वर्षीय गीतू जायसवाल और 13 वर्षीय राजू जायसवाल छुट्टियों में अपने परिवार के साथ बरतोरी गांव में आए थे। गर्मी लगने पर दोनों बच्चों ने कूलर चलाया, लेकिन कूलर में पहले से करंट था, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के वक्त घर में नहीं थे सभी सदस्य
हादसे के समय घर में सभी बड़े सदस्य मौजूद नहीं थे। जैसे ही बच्चों को करंट लगने की सूचना मिली, परिजनों और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। दोनों बच्चों को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
पुलिस ने शुरू की जांच, शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा
सूचना मिलते ही बिल्हा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कूलर में करंट कैसे आया।