मौसम में बदलाव जारी, कई जिलों में दिनभर छाए रहेंगे बादल
राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव समेत कई जिलों में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। आज भी इन इलाकों में बादल छाए रहने और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।
येलो अलर्ट जारी, तेज आंधी-तूफान का खतरा
मौसम विभाग ने इन चार जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि शाम के समय तेज अंधड़, आकाशीय बिजली और बारिश देखने को मिलेगी। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
नौतपा की शुरुआत, बढ़ेगी धूप की तीव्रता
आज से नौतपा की शुरुआत हो गई है, जिसका असर अगले 9 दिनों तक दिखेगा। इस दौरान दिन में सूर्य की तपिश अधिक रहने की संभावना है। हालांकि बारिश के चलते तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट भी देखी जा सकती है।
बस्तर से लेकर बलौदाबाजार तक बरसात की संभावना
रायपुर के अलावा भिलाई, बलौदाबाजार और बस्तर संभाग के कई जिलों में भी मूसलधार बारिश और आंधी आने की आशंका जताई गई है। इससे भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
छत्तीसगढ़ के अस्पतालों को मिले 7 नए विशेषज्ञ डॉक्टर, स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार…
तापमान में गिरावट से मिलेगी राहत
लगातार हो रही बारिश और बादलों की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी से राहत मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक यह सिलसिला कुछ दिन और जारी रह सकता है।