‘विदेशी पत्नियां न खरीदें, न डेटिंग करें’: बांग्लादेश में राजनीतिक संकट के बीच चीन की चेतावनी…

59
'विदेशी पत्नियां न खरीदें, न डेटिंग करें': बांग्लादेश में राजनीतिक संकट के बीच चीन की चेतावनी...

बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के बीच चीन ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें बांग्लादेश में रह रहे या वहां यात्रा करने वाले चीनी नागरिकों को चेताया गया है कि वे किसी भी बांग्लादेशी महिला या पुरुष से विवाह या डेटिंग से पहले स्थानीय कानूनों का पालन करें

वीडियो प्लेटफॉर्म की सामग्री से भ्रमित न हों

चीनी दूतावास ने कहा कि वीडियो प्लेटफॉर्मों पर आने वाले डेटिंग कंटेंट भ्रमित कर सकते हैं। साथ ही, अवैध मैरिज एजेंट्स से दूरी बनाए रखें, जो सीमा पार विवाह के झूठे वादे कर सकते हैं।

‘पत्नी खरीदने’ की प्रवृत्ति पर कड़ा संदेश

एडवाइजरी में साफ कहा गया कि बांग्लादेश से पत्नियां खरीदने जैसी अवैध गतिविधियों से दूर रहें। विवाह जैसे व्यक्तिगत निर्णयों को भी कानूनी और नैतिक दृष्टिकोण से सोच-समझकर लेने की हिदायत दी गई है।

बांग्लादेश में क्यों बढ़ा तनाव?

बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के तख्तापलट और भारत में शरण लेने के बाद 8 अगस्त को मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुखिया नियुक्त किया गया। लेकिन सरकार और सेना के बीच खींचतान अब खुले रूप में सामने आ रही है।

सेना को नाराज कर गया ‘मानवीय गलियारा’

म्यांमार सीमा पर मानवीय गलियारा बनाने की यूनुस सरकार की योजना से बांग्लादेश सेना नाराज है। बताया जा रहा है कि इस गलियारे को लेकर अमेरिका से गुप्त समझौता हुआ, जिससे सेना ने आपत्ति जताई है।

भारत में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा iPhone कैंपस: टिम कुक ने ट्रंप की चेतावनी को किया नजरअंदाज….

जल्द चुनाव कराने की मांग से दबाव में यूनुस

विपक्षी पार्टियां और छात्र संगठन मोहम्मद यूनुस से जल्द आम चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। इस राजनीतिक दबाव के चलते यूनुस ने इस्तीफे की धमकी भी दी है। प्रमुख नेताओं महफूज आसिफ और खलीलुर्रहमान को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here