करोड़ों EPF निवेशकों के लिए खुशखबरी: इस साल PF पर मिलेगा तगड़ा ब्याज, वित्त मंत्रालय ने दी अंतिम मंजूरी…

24
करोड़ों EPF निवेशकों के लिए खुशखबरी: इस साल PF पर मिलेगा तगड़ा ब्याज, वित्त मंत्रालय ने दी अंतिम मंजूरी...

देशभर के ईपीएफओ (EPFO) अंशधारकों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर मिलने वाली ब्याज दर का ऐलान कर दिया है। अब पीएफ खाताधारकों को 8.25% ब्याज मिलेगा, जो पिछले वर्ष की दर के बराबर है।

7 करोड़ से ज्यादा लोगों को होगा लाभ

सरकार के इस फैसले से 7 करोड़ से अधिक EPFO सदस्यों को फायदा मिलेगा। यह ब्याज दर वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद तय की गई है और जल्द ही इसे खातों में जमा किया जाएगा।

फरवरी में हुई थी बैठक, अब मिली स्वीकृति

28 फरवरी 2025 को नई दिल्ली में EPFO के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की 237वीं बैठक हुई थी। इस बैठक में ब्याज दर को 8.25% बनाए रखने का प्रस्ताव किया गया था, जिसे अब वित्त मंत्रालय की हरी झंडी मिल चुकी है।

पिछली दरों पर एक नजर

  • 2023-24: 8.25%

  • 2022-23: 8.15%

  • 2021-22: 8.10% (चार दशक का सबसे कम स्तर)

  • 2020-21: 8.50%

सरकार की ओर से ब्याज दरों में स्थिरता रखने का यह कदम लंबे समय में निवेशकों के लिए भरोसे को बनाए रखने में मदद करेगा।

Free Credit Card बनाम Annual Charge Card: कौन सा है आपके लिए फायदेमंद? यहाँ देखे पूरी डिटेल…

EPF ब्याज से जुड़ी खास बातें

  • ब्याज दर 8.25% पर स्थिर

  • 7 करोड़ से अधिक खाताधारकों को होगा लाभ

  • जल्द खातों में ट्रांसफर होगा ब्याज

  • वित्त मंत्रालय ने दी अंतिम मंजूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here