भारत में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा: नए वैरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 ने मचाया कहर, एक्टिव केस 1000 के पार…

56

कोरोना के नए सब-वैरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 से देश में बढ़े एक्टिव केस

भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर चिंता का कारण बन गया है। इस साल पहली बार देश में कोविड के एक्टिव केस 1000 के पार पहुंच गए हैं। कोरोना के दो नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 सामने आए हैं, जो तेजी से संक्रमण फैला रहे हैं।

ये वेरिएंट पहले चीन, सिंगापुर, थाईलैंड और हांगकांग जैसे देशों में संक्रमण का कारण बन चुके हैं और अब भारत में भी तेज़ी से फैल रहे हैं।

NB.1.8.1 और LF.7 क्या हैं?

  • दोनों वेरिएंट ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट हैं।

  • NB.1.8.1, JN.1 का ही वंशज है और LF.7 उससे संबंधित एक अन्य म्यूटेटेड वैरिएंट है।

  • इनमें स्पाइक प्रोटीन में A435S, V445H और T478I जैसे म्यूटेशन हैं, जो इन्हें ज्यादा संक्रामक और इम्युनिटी को बायपास करने में सक्षम बनाते हैं।

कहां-कहां मिले हैं नए कोरोना केस?

राज्य एक्टिव केस
केरल 430
महाराष्ट्र 209
दिल्ली 104
हरियाणा 83
कर्नाटक 47
राजस्थान 13
पश्चिम बंगाल 12
उत्तर प्रदेश 15

दिल्ली में हालात चिंताजनक

दिल्ली में 104 एक्टिव केस सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने जनता से पैनिक न करने की अपील की है और कहा कि अस्पताल पूरी तरह तैयार हैं।

NB.1.8.1 और LF.7 के लक्षण क्या हैं?

  • गले में खराश

  • हल्की खांसी और थकान

  • बुखार और मांसपेशियों में दर्द

  • नाक बंद और भूख न लगना

  • सिरदर्द, मतली, और थर्मोरेग्यूलेशन समस्या

कैसे बचें इन वैरिएंट्स से?

  • कोविड वैक्सीन और बूस्टर शॉट्स लगवाएं

  • मास्क पहनें, खासकर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर

  • हाथों की स्वच्छता बनाए रखें

  • लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं

  • सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here